गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: गुजरात और हिमाचल चुनाव में पार्टी की जीत से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बेहद उत्साहित हैं. इसी को लेकर उन्होंने एक-एक कर कई ट्वीट के जरिए दोनों राज्यों की जनता का शुक्रिया अदा किया है.


इसके साथ ही दोनों राज्यों में जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने दोनों राज्यों में जीत को लेकर कहा है कि 'यूपी के बाद गुजरात ने साबित कर दिया है कि देश में पॉलिटिक्स और परफॉर्मेंस का नया दौर शुरू हो चुका है.'



अमिता शाह ने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में 70 साल बाद देश का लोकतंत्र करवट बदल रहा है और नए युग में प्रवेश कर रहा है जिसका श्रेय जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है.'


इसके साथ ही जीत के बाद भी अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कहा, 'ध्यान से कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र भी देखा जाए तो जिस राज्य की टोटल रेवेन्यू 70 हजार करोड़ है उस राज्य के घोषणा पत्र के लिए सालाना एक लाख 20 हजार करोड़ के वादे दिए गए थे फिर भी जनता मे स्वीकार नहीं किया.'


यहां देखिए अमित शाह की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस: