नागपुर: गुजरात में भाजपा के छठी बार सत्तासीन होने की ओर अग्रसर होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज कहा कि यह जनादेश पार्टी की ‘विश्वास’ एवं ‘विकास’ की राजनीति के लिए है.


उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा गुजरात के लिए विश्वास और विकास की राजनीति के साथ सामने आई और लोगों ने उसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. विपक्ष ने हमारे खिलाफ गलत संदेश फैलाने की कोशिश की लेकिन हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व के बूते बने रहे.’’ मुख्यमंत्री विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘यह आम लोगों का विश्वास है कि मोदी शांति एवं समृद्धि ला सकते हैं. यह बड़ा महत्वपूर्ण है कि 22 साल बाद भी किसी दल को लोगों के 50 फीसदी वोट मिलते हैं और वह दल अपने पास सत्ता बनाए रखती है ... ये काफी महत्वपूर्ण है. ’’