Narcotics Control Bureau Conference: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार (30 जुलाई) को चंडीगढ़ (Chandigarh) दौरे पर हैं. अमित शाह (Amit Shah) पंजाब राजभवन में नशीले पदार्थों के नियंत्रण पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Conference) के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने ड्रग तस्करी (Drug Smuggling) को लेकर बड़ी बातें कहीं. शाह (Amit Shah) ने ड्रग्स को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा, 'ड्रग की तस्करी, ड्रग का प्रसार किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होता है.'


गृहमंत्री ने आगे कहा, 'यह एक आतंकी घटना होती है तो उसका नुकसान सीमित मात्रा में होता है, लेकिन ड्रग तस्करी पीढ़ियों को खोखला कर देता है. वो दीमक की तरह हमारे समाज और देश की जड़ों को खोखला करने का काम करता है.' शाह ने कहा,  'ड्रग के कारोबार से जो पैसा आता है वो पैसा देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल होता है. साल 2014 से भारत सरकार ने ड्रग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है.'


'देश की जमीन से ड्रग्स तस्करी नहीं होने देंगे'
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थों का इंसानों के साथ समाज, अर्थतंत्र और देश की सुरक्षा पर भी बुरा असर बताया. उन्होंने कहा, 'भारत की सरजमीं न ड्रग्स को अपनी जमीन पर बनाने देगी, न बाहर से इस जमीन पर ड्रग्स को आने देगी और न ही यहां से ड्रग्स की तस्करी होने देंगे.'


सीएम खट्टर ने किया अमित शाह का स्वागत
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की निगरानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Conference) द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से 30 हजार किलो से अधिक जब्त की गई ड्रग्स को चार स्थानों पर नष्ट किया जा रहा है. इससे पहले चंडीगढ़ पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar), चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर (Kirron Kher) और चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) ने गृहमंत्री का स्वागत किया.


यह भी पढ़ेंः
Maharashtra: 'ये विद्रोह नहीं बल्कि शिवसेना के स्वाभिमान की लड़ाई है',  केसरकर ने उद्धव को दी बीजेपी से गठबंधन की सलाह


Maharashtra Crisis: आदित्य ठाकरे की बागी विधायकों को चुनौती, इस्तीफा देकर चुनाव लड़कर दिखाएं