Maulana Fazlur Rahim Mujaddidi: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को अपना नया अध्यक्ष चुना है. इंदौर में हुई दो दिवसीय बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरियों के चुनाव भी हुए है. जमात ए इस्लामी के अमीर सअदतुल्लाह हुसैनी और गुलबर्गा के शहजादा नशीन डॉ शाह खुसरो हुसैनी बोर्ड के नए उपाध्यक्ष, मौलाना फजलूर्रहीम मुजद्दीदी नए जनरल सेक्रेटरी, मौलाना यासीन अली उस्मानी, बिलाल हसनी नदवी और शाह फैसल अली रहमानी सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं.


बता दें कि नए चुने गए उपाध्यक्षों के अलावा मौलाना अरशद मदनी और मौलाना काका सईद उमरी पहले से बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा डॉ कासिम रसूली इलियास बोर्ड के नए स्पोक्सपर्सन होंगे. AIMPLB के नव निर्वाचित अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह पहले बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी थे. अध्यक्ष बनने के बाद बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी का पद खाली हो गया जिसके बाद फजलूर्रहीम मुजद्दीदी को सर्वसम्मति से AIMPLB का नया जनरल सेक्रेटरी चुना गया. फजलूर्रहीम मुजद्दीदी इससे पहले बोर्ड के सेक्रेटरी पद पर थे.


5वें जनरल सेक्रेटरी बने मौलाना फजलूर्रहीम मुजद्दीदी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की संस्थापना साल 1973 में हुई थी और तब इसके पहले जनरल सेक्रेटरी सैयद मिन्नतुल्लाह रहमानी बने थे जो साल 1991 तक इस पद पर रहे. इसके बाद मौलाना सय्यद निजामुद्दीन को बोर्ड का दूसरा अध्यक्ष चुना गया. साल 2015 में मौलाना निजामुद्दीन का निधन हो गया और फिर मौलाना वली रहमानी बोर्ड के तीसरे जनरल सेक्रेटरी बनाए गए. बता दें कि मौलाना वाली रहमानी बोर्ड के पहले जनरल सेक्रेटरी सैयद मिन्नतुल्लाह रहमानी के बेटे थे. साल 2021 में वली रहमानी का इंतकाल हो गया और खालिद सैफुल्लाह रहमानी को AIMPLB का नया जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया. 


13 अप्रैल 2023 को बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदवी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसके बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति होनी थी. अब इंदौर के दो दिवसीय कार्यक्रम में मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को नया अध्यक्ष बनाया गया और उनकी जगह मौलाना फजलूर्रहीम मुजद्दीदी को बोर्ड का नया और 5वां जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया.


ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, जो चुने गए AIMPLB के नए अध्यक्ष