Lok Sabha Election: एक्टर प्रकाश राज ने बीजेपी का नाम लिए बगैर उस पर तंज कसा है. प्रकाश राज ने रविवार (17 मार्च) को कहा कि जिन लोगों ने 420 (फ्रॉड) का काम किया है, वो आज आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से 'अबकी बार, 400 पार' का नारा दिया गया है. पार्टी ने टारगेट रखा है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी. 


कर्नाटक के चिगमंगलूर प्रेस क्लब में बात करते हुए प्रकाश राज ने कहा, "420 करने वाले ही 400 सीटें लाने की बात करेंगे. चाहे कोई भी पार्टी हो, कांग्रेस हो या कोई अन्य पार्टी, ये आपके अहंकार को दर्शाता है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए के 400 सीट जीतने के दावे पर प्रकाश राज ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस बात का कोई संभावना नहीं है कि लोकतंत्र में कोई एक पार्टी 400 या उससे ज्यादा सीटें जीत सके. 


"सीटें जीतने का दावा करना अहंकार दिखाता है"- प्रकाश राज


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश राज ने कहा, "आप कोई सीट तभी जीत सकते हैं जब जनता आपको वो सीट दे रही हो. कोई भी राजनीतिक दल यह दावा नहीं कर सकता कि वह आगे आकर सीटें जीत सकता है. इसे अहंकार ही कहा जाएगा." प्रकाश राज अक्सर ही बीजेपी को निशाने पर लेते रहते हैं. वह कई मुद्दों पर खुलकर बीजेपी का विरोध जता चुके हैं. 


पीएम मोदी ने संसद में की थी 400 सीटें जीतने की बात


दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 5 फरवरी राज्यसभा में कहा था कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हमारा तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है. अधिकतम 100-125 दिन बचे हैं. पूरा देश कह रहा है 'अबकी बार, 400 पार'." उन्होंने यह भी कहा कि अकेले बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी और एनडीए गुट को 400 सीटें मिलेंगी.


यह भी पढ़ें: '...आप भगवान को राजनीति से दूर रखते हैं', फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में बोले प्रकाश राज