ABP CEO Avinash Pandey: एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे ने 'प्राइवेट इंवेस्टमेंट इन इंडिया' के मुद्दे पर अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी कंपनी 100 साल पुरानी है. हमारी कंपनी की शुरुआत 1925 में हुई.' यूनिवर्सिटी में #TheIndiaDialog का आयोजन हुआ, जिसका टॉपिक The Elephant Moves: India’s New Place in the World रहा.


सीईओ अविनाश पांडे ने कहा, 'बॉलीवुड दुनिया का सबसे बड़ा कल्चरल एंबेसडर यानी सांस्कृतिक राजदूत है. इसके बाद भी बॉलीवुड अभी तक देश में इंडस्ट्रियल स्टेटस नहीं बना है. मीडिया बिजनेस में ज्यादातर इंवेस्टमेंट प्राइवेट सेक्टर के जरिए ही किया जा रहा है.' उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश हम लोग भारत में डिज्नी नहीं बना पाए हैं. यही वजह है कि अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है.' इस कार्यक्रम में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया. 


अविनाश पांडे ने कहा, 'मीडिया/मनोरंजन क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय बिजनेसमैन के पास अपार संभावनाएं हैं. आपने टेलीविजन में ऑरिजनल फॉर्मेट आते हुए देखे हैं, जो भारत से आए हैं.' 


क्या है #TheIndiaDialog कार्यक्रम? 


#TheIndiaDialog कार्यक्रम दो दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम है, जिसका आयोजन 29 फरवरी से 1 मार्च तक हो रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद भारत और इसके कामकाज की बेहतर समझ को बढ़ावा देना, देश के सामने आने वाले विकास के मुद्दों पर चर्चा करना और लोकतंत्र की कार्यप्रणाली आदि के बारे में गहराई से जानकारी देना है. पिछले साल भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 


इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र, व्यापार, नीति, सामाजिक विकास, साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्ट्स एंड कल्चर के क्षेत्रों में दुनिया के टॉप एक्सपर्ट्स और बुद्धिजीवियों को बुलाया गया है, जो भारत को लेकर अपने विचार साझा करेंगे. #TheIndiaDialog कार्यक्रम के दौरान मुख्य भाषण, पैनल चर्चा और तीखी बातचीत की एक सीरीज देखने को मिलेगी. 


स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस साल आयोजित हो रहा कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. कार्यक्रम में भारत के विकास के पथ को देखने का मौका मिलेगा. भारत को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, निरंतर विकास और लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज के लिए आवश्यक कदम जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. चर्चा वाले टॉपिक में कुछ एजुकेशन, न्यूट्रिशन, हेल्थकेयर, सुधार, शहरीकरण, संस्कृति पर केंद्रित हैं. 


यह भी पढ़ें: Ideas of India 2024 में बोले ABP नेटवर्क के CEO- ऐसे वक्त पर हो रहा प्रोग्राम जब विश्व संकटों का सामना कर रहा