Lok Sabha Elections Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. शनिवार (16 मार्च) को मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ ही, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि किस राज्य में, कौन सी पार्टी, कितनी सीटें जीत सकती हैं. 



ऐसे में चुनाव में देश का मूड क्या है, इसे भांपने की कोशिश एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर की है. इसमें देश के अधिकतर हिंदी हार्ट लैंड में तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. साथ ही उन राज्यों में भी बीजेपी का दम दिख रहा है जहां प्रदर्शन की उम्मीद नहीं रही है. ऐसा ही राज्य है पश्चिम बंगाल.


बंगाल में बीजेपी को 19 तो टीएमसी को 23 सीटें मिलने का अनुमान


 यहां सात चरणों में वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून के बीच 44 दिनों के अंदर राज्य की 42 सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. यहां से एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में 42 में से बीजेपी को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) 23 सीटें जीत सकती है. वैसे तो  ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन उसने राज्य में सभी 42 सीटों पर अकेले उम्मीदवार उतारे हैं.


माकपा कांग्रेस का सूपड़ा हो सकता है साफ


 दूसरी और सूबे में माकपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. ओपिनियन पोल में इन दोनों दलों को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. 
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 20 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जिनमें से आसनसोल लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. तृणमूल भी सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, जबकि वाममोर्चा 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है.


बंगाल में क्या है राजनीतिक समीकरण?


दिलचस्प बात ये है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 सीटों में से 18 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि टीएमसी के हाथ 22 सीटें लगी थीं. बाकी दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते थे. इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी केवल दो सीट जीत पाई थी.


(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election Dates Anounced: 'दुश्मनी जम कर करो लेकिन...', लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान करते वक्त शायराना हुए चुनाव आयुक्त