Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग की ओर से शनिवार (16 मार्च) को 543 संसदीय सीटों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और सातवें चरण यानी आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
चुनाव आयोग की ओर से दूसरे चरण के चुनाव की घोषणा की बात करें तो 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर चुनाव 26 अप्रैल को होगा जिसके चुनाव परिणाम की घोषणा भी 4 जून को की जाएगी. जिन 13 राज्यों में 26 अप्रैल, 2024 को चुनाव होंगे उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर राज्यों की कुल 89 सीट्स हैं. इन सभी पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों के लिए चुनाव 5 चरणों में अलग-अलग तारीखों पर करवाएं जाएं. दूसरे चरण में भी जम्मू एवं कश्मीर की सीट पर चुनाव होगा.
चुनाव घोषणा के साथ ही देशभर में आज से चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से चुनाव की तारीखों की सिलसिलेवार तरीके से घोषणा की है.
इस बार देश में 97 करोड़ वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार साल 97 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. देशभर में 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 1.82 करोड़ पहली बार वोट करेंगे. वहीं, 20 से 29 साल के युवा वोटरों की संख्या 19.47 करोड़ है. देश में 85 साल से ऊपर उम्र के 82 लाख वोटर हैं और 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 18 हजार हैं. वहीं, 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर से वोट करने की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा 48 हजार वोटर ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं. महिला वोटर की संख्या 47.1 करोड़ हैं और 19.74 करोड़ युवा वोटर (20-29 उम्र) हैं. 12 राज्यों में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: 1971 का चुनाव: इंदिरा गांधी का दौर... बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की थ्योरी क्या थी?