ABP News C-Voter Survey: इस वक्त पूरा उत्तराखंड ऋषिकेश अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case)  को लेकर उबल रहा है. सूबे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) नेता के बेटे पुलकित आर्य का नाम सामने आने पर पार्टी ने नेता को भले ही निष्कासित कर दिया हो, लेकिन अंकिता की मौत यहां बीजेपी का दामन अब भी जला रही है. ऋषिकेश (Rishikesh) रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकिता को तीन लोगों ने उनकी नाजायज मांग न मानने पर मौत के घाट उतार दिया था.

आरोपी एसआईटी (SIT)की रिमांड पर हैं. इनका सामना मृतका के दोस्त से भी कराया जाएगा. इन सबके बीच एबीपी न्यूज़-सी वोटर (ABP News-C Voter Survey) ने सर्वे किया कि क्या ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस सच को छिपा रही है ? क्या पुलिस नहीं चाहती की हकीकत सामने आए ? इस सर्वे  में 4427 लोगों ने शिरकत की. इस सर्वे में जो सच निकल कर आया है वो बेहद चौकाने वाला है.

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि  79 फीसदी ये मानते हैं कि अंकिता हत्याकांड में पुलिस सच छुपा रही है. वहीं 21 फीसदी लोगों का मानना है कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं छिपा रही है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि अधिकांश लोगों का रूझान पुलिस के सच छिपाने को लेकर हैं. लोगों का मानना है कि इस केस में बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं हो सकता है इस वजह से पुलिस के ऊपर सच न जाहिर करने का दबाव हो. 

क्या ऋषिकेश हत्याकांड में पुलिस सच छिपा रही है?

हां                         79%

नहीं                        21%

क्या चल रहा है अभी

ऋषिकेश रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता को बीजेपी के दर्जा रहे मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने अपने साथियों सौरभ और अंकित के साथ मिलकर मार डाला था. चिला नहर से अंकिता की लाश बरामद होने के बाद पुलिस का आरोपियों पर शिकंजा कसा. विनोद आर्य अंकित के  भाई डॉ. अंकित आर्य जो राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष थे.

हाल ही में बीजेपी ने पार्टी से हटा दिया. इस हत्याकांड के हालिया घटनाक्रम में एसआईटी ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है. अब इनसे अंकिता की हत्या को लेकर सवाल पूछे जाएंगे.  इस किस के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले मृतका के दोस्त से भी आरोपियों का सामना कराया जाएगा. घटनास्थल पर ले जाकर पुलिस क्राइम सीन भी दोबारा से बनाया जाएगा. 

नोट- abp न्यूज़ के लिए ये साप्ताहिक सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में 4427 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.

ये भी पढ़ें:

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला हुआ दिलचस्प, शशि थरूर ने मंगवाया नामांकन फॉर्म

Lalu Vs Shah: नीतीश के साथ सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे लालू यादव, बोले- सरकार जाने से शाह बौखलाए हुए हैं