Shashi Tharoor Vs Mallikarjun Kharge: कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शनिवार (1 अक्टूबर) को वरिष्ठ कांग्रेसी मल्लिकार्जुन (Mallikarjun Kharge) को सिस्टम (System) का नेता बताया है. दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के उम्मीदवार हैं. थरूर और खड़गे ने शुक्रवार (30 सितंबर) को पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. 


शशि थरूर ने कहा, ''मैं बदलाव का उम्मीदवार हूं और खड़गे जी हमारे सिस्टम के नेता हैं.'' थरूर ने कहा, ''जी-23 के सभी वरिष्ठ नेता खड़गे के साथ हैं. मेरे साथ साधारण कार्यकर्ता हैं. फर्क साफ देख सकते हैं.'' शशि थरूर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर वे सोच रहे हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा है तो कृपया खड़गे साहब को वोट करें. 


गांधी परिवार को लेकर यह कहा


शशि थरूर ने कहा कि चुनाव में गांधी परिवार की अहम भूमिका होगी. कोई भी अध्यक्ष बने, वो इतना बेवकूफ नहीं होगा कि कहेगा बाय-बाय गांधी परिवार. हालांकि, थरूर ने कहा कि आजकल सभी फैसले दिल्ली में हो रहे हैं. उसकी जगह, ब्लॉक, मंडल और जिला स्तर पर अधिकार दिए जाएं तो पार्टी के लिए अच्छा होगा.


राजस्थान कांग्रेस संकट पर यह बोले थरूर


राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर शशि थरूर ने कहा कि विधायकों के मन में क्या है, इसे सीक्रेट बैलट के जरिये जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वे गहलोत को चाहते हैं तो उन्हें सीएम बने रहने दीजिए. थरूर ने कहा कि ऑब्जर्वर्स को राजस्थान भेजकर बंद कमरे में सीक्रेट बैलट के जरिये विधायकों के मन की बात जाननी चाहिए.


कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनावी कार्यक्रम


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक, 23 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने थे. एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जानी है. आठ अक्टूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं. वहीं, एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा, जिसके नतीजे 19 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के करीब 9000 से ज्यादा प्रतिनिधि इस चुनाव में वोट डालेंगे. 


केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द


कांग्रेस अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार केएन त्रिपाठी का नामांकन शनिवार को खारिज कर दिया गया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि केएन त्रिपाठी का फॉर्म निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करता था.


ये भी पढ़ें-


Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे और थरूर के बीच होगा मुकाबला, केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द


मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद लिया फैसला