ABP C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election 2022) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. ऐसे में इस पहाड़ी राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हैं. बीजेपी, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में ताल ठोंक रही है.
हिमाचल एक ऐसा राज्य है, जहां चुनावी मुकाबला टक्कर का हो सकता है. ऐसे में हर राजनीतिक दल की कोशिश है कि वो मजबूत चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरे. राज्य में इस वक्त जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी इस चुनाव में जीत का दावा करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रही है. एबीपी सी वोटर ने ओपिनियन पोल के जरिए बड़ा खुलासा किया है.
एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल में जनता से सीएम का रिपोर्ट कार्ड मांगा है. लोगों से पूछा गया कि उनकी नजर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कामकाज कैसा है. इस सवाल के जवाब में जो आंकड़े सामने आए वो बीजेपी को खुश करने वाले नहीं हैं. ओपिनियन पोल में हिस्सा लेने वाली राज्य की 38 फीसदी जनता ने बताया कि उन्हें सीएम जयराम ठाकुर का कामकाज अच्छा लगा. वहीं 29 फीसदी वोटर इसे सिर्फ औसत ही मानते हैं. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर के कामकाज को 33 फीसदी जनता ने खराब बताया है. CM का काम-काज कैसा? (सोर्स- एबीपी सी वोटर)अच्छा 38%औसत 29%खराब 33%
नोट- हिमाचल प्रदेश के लिए abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने ओपिनियन पोल किया है. आज के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.