India vs Pakistan Match: जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी देखी गई है. आतंकियों ने कई आम नागरिकों को भी निशाना बनाया है. इन हमलों के बीच कई राजनीतिक दलों ने कहा है कि ऐसे समय में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेला जाना चाहिए.


दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने कहा, ''हम देख रहे हैं कि कश्मीर में लोगों पर आतंकी हमले हो रहे हैं. अभी क्रिकेट मैच नहीं होने चाहिए वाले स्टैंड से बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी भी सहमत होंगे. विपक्ष में रहते हुए, वे जब मुख्यमंत्री थे तब भी उनका स्टैंड यही था कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. जब तक भारत की जमीन पर इस तरह के हमले बंद नहीं होते हैं, तब तक इस तरह से मैच खेलना सही नहीं है.''


इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि जब रिश्ते ही अच्छे नहीं हो तो भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में पुनर्विचार करने की जरूरत है.


वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वहां (कश्मीर) गैर कश्मीरी राज्य के लोगों की हत्या हुई वह दुखद है. पाकिस्तान भारत में आतंक बढ़ाने का जो प्रयास कर रहा, कुछ ऐसी चीज़ें (T-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच) रुकनी चाहिए.


पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेले जाने को लेकर उठ रही मांगों के बीच बीसीसीआई का कहना है कि मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है. सोमवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद है, हम निंदा करते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता है. उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं.


बता दें कि टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाएंगे. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ध्यान रहे कि भारतीय टीम अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है.


ICC T20 World Cup : इस बार के टी20 विश्व कप में हैं ये 5 अनोखे नाम वाले खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में