UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान कर सकती हैं. यूपी में अपनी खोई जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा दांव साबित हो सकता है.


कांग्रेस कार्यालय पर आज प्रदेश के सभी जिलों से महिला कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. आज प्रियंका गांधी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इन महिलाओं से संवाद करेंगी. इसके तुरंत बाद प्रेस कॉन्ंफ्रेस होगी जिसमें चुनाव को लेकर महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणा होगी. कांग्रेस के नेता भी कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी खुद एक महिला हैं और महिला सशक्तिकरण की असल मायनों में बात करती हैं. इसकी झलक चुनाव में भी दिखेगी. 


प्रियंका लखनऊ में औपचारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी


बदायूं, आगरा समेत तमाम जिलों से आई महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार पार्टी पूरे जोश से चुनावी मैदान में है और सरकार बनाएगी. प्रियंका गांधी लंबे समय बाद लखनऊ में औपचारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इससे पहले प्रियंका ने जुलाई में लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.


यूपी में वोटर



  • यूपी में कुल वोटर- 14.61 करोड़ (14,61,34,603)

  • पुरुष वोटर- 7.90 करोड़ (7,90,70,809)

  • महिला वोटर- 6.70 करोड़ (6,70,55,997)


यह भी पढ़ें-


Watch Video: तीन दिन से हो रही बारिश से उत्तराखंड बेहाल, अब तक 16 लोगों की मौत, प्रशासन अलर्ट


Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में 'जल प्रलय' से हाहाकार, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात