Coronavirus: देश के 32 राज्यों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है. इसमें 6185 ठीक हो गए हैं. जबकि 872 लोगों की मौत हो गई है. अब ज्यादातर राज्यों में कोरोना महामारी काफी कम होता दिख रहा है. 32 में से सिर्फ 7 राज्यों से देश के 80 फीसदी केस सामने आए हैं और 84.3 फीसदी मौतें हुई हैं. इन सात राज्यों में कुल 22,321 कोरोना पॉजिटिव केस हैं और 736 लोगों की मौत हुई.


कोरोना का देश में सबसे बुरा असर महाराष्ट्र पर पड़ा है. यहां अबतक सबसे ज्यादा 8068 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 342 लोगों की मौत हो गई है. अच्छी बात ये है कि 1076 लोग ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा केस और मौतें हुई हैं.




  • महाराष्ट्र- 8068 केस, 342 मौत

  • गुजरात- 3301 केस, 151 मौत

  • दिल्ली- 2918 केस, 54 मौत

  • राजस्थान- 2185 केस, 33 मौत

  • मध्य प्रदेश- 2096 केस, 103 मौत

  • तमिलनाडु- 1885 केस, 24 मौत

  • उत्तर प्रदेश- 1868 केस, 29 मौत


कोरोना मुक्त राज्य
भारत में 30 जनवरी को सबसे पहला कोरोना का केस केरल में सामने आया है. इसके बाद से कोरोना पूरे देश में फैलता चला गया. लेकिन अब कुछ राज्य ऐसे में हैं, जो कोरोना मुक्त हो चुके हैं. चारों राज्यों में कुछ कोरोना केस आए, लेकिन अब वहां कोई संक्रमित नहीं है. गोवा में 7 कोरोना मरीज दिखे, अब सभी ठीक हो गए. यहां कोई कोरोना संक्रमित नहीं है. मणिपुर-त्रिपुरा में 2-2 केस आए, सभी संक्रमण मुक्त हो गए. अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक केस आया, जो अब ठीक है. यहां किसी की कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें-
भारत में कोरोना के खात्मे पर बड़ी भविष्यवाणी, रिसर्च में दावा- 18 जून तक 100% हो खत्म जाएगा


COVID-19: प्लाजमा थेरेपी के इलाज से बीमारी को मात, देश में पहला मरीज दिल्ली में हुआ ठीक