Meghalaya Board 12th Exam 2020: पढ़ाई की उम्र की कोई सीमा तय नहीं होती. इस बात को सच साबित कर दिखाया है मेघालय की एक 50 वर्षीय महिला ने. चार बच्चों की मां और दो बच्चों की दादी ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है. 30 साल पहले उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था.


तीन दशक बाद सफलता मिलने पर Lakyntiew Syiemlieh ने अपनी जिंदगी का सबसे शानदार दिन बताया. मेघालय बोर्ड की परीक्षा में तृतीय श्रेणी से पास होने के बावजूद Lakyntiew Syiemlieh काफी खुश हैं. आगे उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है. उनका लक्ष्य खासी भाषा से स्नातक करने का है. उन्होंने कहा, "मैं जानती थी शिक्षा का महत्व क्या होता है. बिना शिक्षा के कुछ भी नहीं है."


50 साल की उम्र में महिला ने पास की परीक्षा


उनका कहना है कि 1989 में गणित के कारण दसवीं की परीक्षा पास नहीं कर पाई. उसके बाद पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर लिया. 21 साल की उम्र में उनकी शादी करा दी गई. मगर दुर्भाग्य से शादी सफल साबित नहीं हुई. उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी संभाली. गांव के स्कूल में खासी समुदाय के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. 2015 में जब उन्हें लगा कि स्कूल जाना चाहिए तो इसके लिए Umsning के ओपेन स्कूल में नामांकन कराया. दो साल बाद दसवीं की परीक्षा पास कर ली.


सिंगल मदर के तौर पर बच्चों का किया पालन


उन्होंने आगे, "मेरे लिए नौकरी और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना काफी कठिन था." 12वीं क्लास में स्कूल अधिकारियों की इजाजत से एक साल का अंतराल लिया. इस दौरान एक अन्य स्कूल में जाना शुरू किया. 12वीं के लिए सिर्फ यही एक माध्यम था जहां उन्हें कुछ अच्छा करने का मौका मिला. बलवन कॉलेज के प्रिंसिपल फादर लॉरेंस ने बताया, "सच पूछा जाए जो तो 50 साल की उम्र में समर्पण और लगन की मिसाल शायद ही देखने को मिले." उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे Syiemlieh को मां कहकर पुकारते थे.


शौक, जिम्मदारी और पढ़ाई के बीच बनाया संतुलन


महिला ने बताया, "बलवन स्कूल में हम सब दोस्त बन गए. मैं क्लास करती, क्षेत्र भ्रमण के लिए जाती, डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती और उनके साथ गाना गाती. इसके अलावा मैं देर रात पढ़कर परीक्षा की तैयारी करती. मुझे अपने शौक और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना होता. वर्तमान में मैं गांव की स्वंय सहायता समूह से जुड़ी हुई हूं." 50 वर्षीय महिला अपने बेटे, बेटी और पोतों के साथ रहती हैं.


सचिन पायलट की तारीफ करने के बाद संजय झा को कांग्रेस से निलंबित किया गया


लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की ‘युवा ब्रिगेड’ बिखरती चली गई