2G घोटाला मामला LIVE: देश के सबसे बड़े घोटाले टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कैग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इस घोटाले की वजह से देश को करीब एक लाख 76 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. इस मामले में ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी को जेल तक जाना पड़ा था. इनके अलावा कई कंपनियां और कई कारोबारी भी इसमें आरोपी थे.


35 की उम्र में केंद्रीय मंत्री बनने वाले ए राजा की पूरी कहानी जान लीजिए

जयललिता के जादू को टक्कर देती थीं कवियित्री और पत्रकार रहीं कनिमोझी

2G घोटाला: फैसला आते ही कांग्रेस ने कहा- विनोद राय देश से माफी मांगे, जानें- बड़े नेताओं का रिएक्शन

LIVE UPDATES:




    • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह बयान दे रही है. बीजेपी ने कांग्रेस को बदनाम करने की एक साजिश रची थी. 


    • इस फैसले के बाद पहली बार सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि 2जी आवंटन में अनियमितता हुई थी. गलत तरीके से आवंटन ने नुकसान हुआ था. उन्होंने कहा कि नीलामी के जरिए लाइसेंस नहीं बांटे गए थे और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रक्रिया को गलत माना था.  जेटली ने कहा कि जब हमारी सरकार ने नीलामी की थी तो ज्यादा पैसे मिले थे. 

    • जेटली ने कहा है कि कांग्रेस ने नियम बदलकर स्पेक्ट्रम की नीलामी की थी. कांग्रेस ने पहले आओ, पहले पाओ का नियम लागू किया. स्पेक्ट्रम सही तरीके से होता तो सरकार को फायदा होता.





    • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद जांच एजेंसियां गौर करेंगी. इसलिए इस फैसले को कांग्रेस सर्टिफिकेट न समझे. 

    • एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कनिमोझी ने कहा है कि मेरे लिए यह बहुत मुश्किल समय था. लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद अब खुशी है. सच सबके सामने आ गया है.





    • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोर्ट के फैसले पर कहा है कि इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं. बीजेपी को दुष्प्रचार को जवाब मिला है. 

    • एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि बीजेपी के लोग झूठे आरोप देते हैं. उनका लक्ष्य देश नहीं बल्कि सिर्फ वोट होता है. सिब्बल ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट का कोई आधार ही नहीं था. नुकसान कुछ नहीं हुआ. 





    • राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मामला उठाते हुए कहा है कि अब बीजेपी के उन तमाम नेताओं के देश से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों के खिलाफ झूठ फैलाकर देश को बेवकूफ बनाया है. बीजेपी को इसपर जवाब देना चाहिए.

    • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पूर्व सीएजी विनोद राय और बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए. 

    • सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी.

    • फैसले के बाद फूट-फूट कर रोए ए राजा. ए राजा की दोनों बेटियों समेत पूरा परिवार कोर्ट के बाहर मौजूद था.





    • कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि अब मेरी जीरो लॉस थ्योरी पर सवाल उठाने वाले और मुझे झूठा कहने वाले सभी लोग भी माफी मांगे. 

    • डीएमके की सांसद कनिमोझी ने फैसले के बाद कहा है कि मैं सबको धन्यवाद देती हूं. कोर्ट के बार डीएमके समर्थकों ने 'सत्यमेव जयते' के बैनर लहराए. डीएमके के समर्थक कोर्ट के बाहर जश्न मना रहे हैं.

    • दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने टूजी घोटाले के तीनों केस में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके की सांसद कनिमोझी समेत सभी आऱोपियों को बरी कर दिया है.





    • ए राजा के वकील मनु शर्मा ने कहा है कि सच्चाई सामने आ गई है. उन्होंने बताया कि मुकदमे के दौरान आरोप लगाने वाले कोई सबूत पेश नहीं दिए गए. 

    • 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुडे कुल तीन मामलों में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. दो मामलों में जांच एजेंसी सीबीआई है तो एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच की थी. तीनों ही मामले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

    • सीबीआई की पहली चार्जशीट में कुल 17 आरोपी बनाए गए थे, जिसमें 14 लोग और तीन कंपनियां शामिल थे. वहीं दूसरे मामले में पांच लोग और तीन कंपनियों का नाम शामिल था.

    • प्रवर्तन निदेशालय के मामले में कुल 19 के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई थी, जिसमें दस लोग और नौ कंपनियां शामिल थीं.

    • बचाव पक्ष की तरफ से राजीव अग्रवाल और आसिफ बलवा के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि कोर्ट उन्हीं के पक्ष में फैसला सुनाएगी.





    • तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी कोर्ट पहुंच गए हैं. बस थोड़ी देर बाद आएगा फैसला.




2जी घोटाले पर पटियाला हाऊस कोर्ट के फैसले की लाईव कवरेज देखें एबीपी न्यूज़ पर