कोच्चि: चक्रवात ओखी के बाद शहर के तट के निकट समुद्र में फंसे 34 मछुआरों का पता चल गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. तलाशी और बचाव अभियान के दौरान उनका पता चला. उन्हें तट पर लाने की कोशिशें जारी हैं.


वे मछुआरे कोच्चि से समुद्र में गए थे और इस महीने की शुरुआत में आए ओखी चक्रवात के कारण समुद्र में ही फंस गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखी प्रभावित केरल और तमिलनाडु तथा लक्षद्वीप का दौरा किया था और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था. उन्होंने कहा था कि केरल और तमिलनाडु के लापता मछुआरों की खोज में अभियान जारी रहेगा.

पिछली 29-30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान ओखी द्वारा मचाई गई भारी तबाही से केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्से बुरी तरह प्रभावित हुए थे. इसने 68 लोगों की जान ले ली थी और इससे फसलों तथा संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था. पूनथुरा, विजिन्जम और आदिमालतुरा के 50 से अधिक मछुआरे अब भी लापता हैं.