पटना: बिहार के गोपालगंज में 263.47 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु कल पानी के दबाव से धराशायी हो गया. इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महज़ 29 दिन पहले 16 जून को किया था. इस टूटे हुए पुल का वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर तंज कसा है.


तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, '8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था. आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया. खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है. इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है.'






वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश कुमार ने किया था इस महासेतु का उद्घाटन


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जून को इस महासेतु का उद्घाटन किया था. इस पुल का निर्माण गोपालगंज को चंपारण और तिरहुत के कई जिलों से जोड़ने के लिए किया गया था. इस पुल के धराशायी होने से अब गोपालगंज का चंपारण तिरहुत और सारण के कई जिलों से आवागमन बंद हो गया है. बता दें कि फैजुल्लाहपुर में यह पुल टूटा है.


यह भी पढ़ें- 


मुंबई: भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट'


यूपी: बागी विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता पर रार, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ HC जाएगी कांग्रेस