पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 157 हो गई है जबकि इस वायरस के संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20173 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, गया एवं मुंगेर में दो-दो और औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, नवादा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 157 हो गई.


मौतों का आंकड़ा
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 157 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 23, भागलपुर में 13, दरभंगा में 10, गया में 09, बेगूसराय, समस्तीपुर एवं नालंदा में 07-07, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण एवं सिवान में 06-06, मुंगेर, पश्चिम चंपारण में 05, भोजपुर, खगड़िया, नवादा एवं वैशाली में 04-04, जहानाबाद, कैमूर एवं सीतामढ़ी में 03-03, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज एवं मधुबनी में 02-02 और अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है.


24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1320 नए मामले


प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1320 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 20173 हो गये. पटना जिला में सबसे अधिक 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चंपारण में 93, सिवान में 90, खगड़िया में 80, बेगूसराय में 75, मुजफ्फरपुर में 59, नवादा में 52, गया में 43, समस्तीपुर 34, नालंदा एवं रोहतास में 37, कटिहार एवं मुंगेर में 32, कैमूर एवं वैशाली में 25-25, पूर्णियां 24, गोपालगंज में 23, पूर्वी चंपारण में 21, अररिया एवं बक्सर में 17-17, भोजपुर में 14, सहरसा एवं शेखपुरा में 13-13, किशनगंज में 12, औरंगाबाद एवं लखीसराय में 10-10, अरवल, बांका, दरभंगा एवं शिवहर में 09-09, सुपौल में 08, जहानाबाद में 05, जमुई, सारण एवं सीतामढ़ी में 04-04, मधुबनी में 03 और मधेपुरा में 01 मामले प्रकाश में आए हैं.


राजधानी पटना के पॉश इलाक़ों, पटना हाई कोर्ट, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास, हर जगह संक्रमण को लेकर परीक्षण किया गया है पर स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों में संक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए है.


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल और उनके परिवार के करीबी अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कहा जा रहा है कि जायसवाल पटना स्थित राज्य भाजपा मुख्यालय जहां पार्टी के सदस्यों और कर्मचारियों की जांच में 24 लोग संक्रमित पाए गए थे, में इस रोग के संपर्क में आए होंगे.


दवा के दुकान की चौखट पर एक व्यक्ति की मौत
भागलपुर जिला मुख्यालय के एम पी द्विवेदी रोड स्थित एक दवा के दुकान की चौखट पर एक व्यक्ति की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति दम फुलने की बिमारी से ग्रसित था और दवा लेने और उसका सेवन करने के कुछ ही देर बाद वहीं पर औंधे मुंह गिर गया.कोरोना के डर से कोई भी नजदीक जाकर उसकी मदद नहीं कर पाये हालांकि उसके ऊपर दूर से पानी का छिड़काव किया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होते देख लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है अंतिम संस्कार से पहले नमूना एकत्र किया जाएगा और परीक्षण के लिए भेजा जाएगा


इस बीच राज्य में बढ़ते कोविड 19 प्रकोप के मद्देनजर मंगलवार को घोषित 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गया.


बिहार में अबतक वायरस संक्रमण के 20173 मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 20173 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 2501, भागलपुर के 1259, बेगूसराय के 1002, मुजफ्फरपुर के 900, सिवान के 856, मुंगेर के 726, नवादा के 711, नालंदा के 696, मधुबनी के 668, पश्चिम चंपारण के 578, गया के 565, रोहतास के 559, खगडिया के 554, समस्तीपुर के 538, कटिहार के 533, गोपालगंज के 516, पूर्वी चंपारण के 491, भोजपुर के 432, दरभंगा के 429, सारण के 426, वैशाली के 418, पूर्णिया के 408, सुपौल के 398, जहानाबाद के 366, बक्सर के 352, औरंगाबाद के 348, सहरसा के 335, बांका के 320, मधेपुरा के 286, कैमूर के 275, लखीसराय के 265, किशनगंज के 259, जमुुई के 236, शेखपुरा के 228, अररिया के 213, अरवल के 202, सीतामढी के 196 और शिवहर जिले के 128 मामले शामिल हैं.


बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 10052 नमूनों की जांच की गई और अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 13533 मरीज ठीक हो चुके हैं.



दुनियाभर में कोरोना महामारी काबू से बाहर, 24 घंटे में आए 2.32 लाख नए मामले, अबतक 5.86 लाख लोगों की मौत