History of 25 December: आज का दिन काफी खास है. आज यानी 25 दिसंबर को एक तरफ जहां दुनिया क्रिसमस के रंग डूबी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इससे अलग भी आज बहुत कुछ है. बात अगर देश की करें तो आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. आज की तारीख में आपको कई और शख्सियतों के जान्मदिन और दूसरी बड़ी घटनाएं मिल जाएंगी. चलिए जानते हैं 25 दिसंबर से जुड़ी ऐसी ही कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में.


25 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं



  • 1771 : आज ही के दिन मुगल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे थे.

  • 1918 : मिस्र के सैन्य अधिकारी और राजनेता अनवर सादात का जन्म. वह 1970 में मिस्र के राष्ट्रपति बने और 1981 में उनकी हत्या तक इस पद पर बने रहे. उन्होंने इजराइल के साथ शांति प्रक्रिया की शुरूआत की और इसके लिए उन्हें 1978 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था.

  • 1924 : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज ही के दिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्म हुआ था. वह 1996 और फिर 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

  • 1949 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्म हुआ था. वह 1990-93, 1997-98 और 2013-17 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे.

  • 1977 : ब्रिटेन के मशहूर कॉमेडियन और फिल्म निर्देशक चार्ली चैपलिन का निधन आज ही के दिन हुआ था. उन्हें मूक फिल्मों का युगपुरुष माना जाता है.

  • 1989 : रोमानिया के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलाए चाउसेस्कू और उनकी पत्नी एलेना को राष्ट्र के खिलाफ अपराधों का दोषी पाया गया और गोली से भूनकर मौत की सजा दी गई.

  • 1991 : मिखाइल गोर्बाचेव के सोवियत संघ के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के साथ ही सोवियत संघ के पतन की शुरुआत हुई.


ये भी पढ़ें


Bihar SSC Paper Leak: पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, वायरल किया था परीक्षा पेपर