2000 Rupee Currency Note: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद हमलावर हैं. खरगे ने शनिवार (20 मई) को केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या नोटबंदी रूपी गलत निर्णय पर पर्दा डालने के लिए यह 'दूसरी नोटबंदी' की गई है.


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एक निष्पक्ष जांच से ही पूरी सच्चाई सामने आएगी. खरगे ने ट्वीट करके कहा, "आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा जख्म दिया था, जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) ठप हो गए और करोड़ों रोजगार गए!"


2,000 रुपये के नोट वाली 'दूसरी नोटबंदी'


कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ''अब 2,000 रुपये के नोट वाली 'दूसरी नोटबंदी.' क्या यह गलत निर्णय के ऊपर पर्दा डालना है? एक निष्पक्ष जांच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी." बता दें कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. 


आरबीआई का नोट वापसी का आदेश


आरबीआई ने शनिवार की शाम जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है. हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे.


पहली बार 8 नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे और उनकी जगह पर 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. 


आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए कोई रोक टोक नहीं है. इन नोटों को 23 मई से बदला जा सकता है. 2000 रुपये के नोट एक बार में 20 हजार रुपये की लिमिट तक बदले जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee Speech: 'केंद्र के एजेंसी राज ने हमारा...', CBI ने अभिषेक बनर्जी से की पूछताछ तो सीएम ममता का निशाना