Mamata Banerjee On Abhishek Banerjee: सीबीआई ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से स्कूल भर्ती मामले में पूछताछ की. इस बीच ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.  


टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र के ‘एजेंसी-राज’ ने राज्य का शासन चलाने के उनके काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. उन्होंने ये बात लेफ्ट सरकार को हटाकर 2011 में पहली बार राज्य में टीएमसी के सत्ता में आने की वर्षगांठ के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. 


ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र में एक निरंकुश सरकार के एजेंसी-राज ने हमारे काम को मुश्किल बना दिया है, लेकिन देशभर में लाखों लोग हमारे साथ हैं. साल 2011 में आज ही के दिन हम 34 साल तक शासन करने वाली सरकार को हटाकर सत्ता में आए थे और पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी, मानुष’ सरकार बनायी थी.''






बनर्जी के इस बयान से कुछ ही घंटे अभिषेक बनर्जी निजाम पैलेस में सीबीआई से पूछताछ की थी.  इससे एक दिन पहले, ईडी ने भी स्कूल भर्ती केस की जांच के संबंध में टीएमसी के शीर्ष नेताओं के करीबी माने जाने वाले सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर छापा मारा था.


अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा था? 
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई के समन मिलने पर कहा था कि मैं सीबीआई को चुनौती देता हूं कि यदि उनके पास मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत है, तो वे मुझे गिरफ्तार करें. वे पिछले कई साल से बंगाल में कई मामलों की जांच कर रहे हैं. यदि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है, तो उन्हें मुझे गिरफ्तार करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- 2000 Rupee Note: 'तो ये धमाका नहीं था बल्कि...', 2000 के नोट पर RBI ने लिया फैसला तो आया ममता बनर्जी का पहला बयान