Historical Events on 14th December: दिसंबर साल का आखिरी महीना है और इस आखिरी महीने की तारीख पर तारीख बीतती जा रही है. आज हम पहुंच चुके हैं 14 दिसंबर में. इस दिन को अगर आप इतिहास के चश्मे से देखने निकलेंगे तो आपको बहुत कुछ खास और बड़ी चीजें मिलेंगी. आज ही के दिन दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार इंसान ने कदम रखा था. ध्रुवीय खोज के क्षेत्र में दुनिया के सबसे महान व्यक्तियों में शुमार रोआल्ड एमंडसन 1911 में 14 दिसंबर के दिन दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार पहुंचे थे. नार्वे के एमंडसन जून 1910 में अंटार्कटिका के लिए रवाना हुए थे और तकरीबन डेढ़ वर्ष की यात्रा के बाद अपने लक्ष्य में सफल हुए थे. इसके अलावा, इस दिन से कई और ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हुई हैं. आइये जानते हैं 14 दिसंबर से जुड़ी कुछ बड़ी और ऐतिहासिक घटनाएं.

14 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं

  • 1911 : रोआल्ड एमंडसन ने दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखा. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले व्यक्ति बने.
  • 1918 : बीकेएस आयंगर का जन्म हुआ था. कर्नाटक के बेल्लूर में जन्मे आयंगर को देश का पहला योग गुरू होने का गौरव हासिल है.
  • 1924 : हिंदी सिनेमा के पहले शोमैन राजकपूर का जन्म. 1930 के दशक में बॉम्बे टॉकीज में क्लैप बॉय बने राजकपूर ने पृथ्वी थियेटर से अपने अभिनय जीवन की शुरूआत की और अभिनय के अलावा फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी खूब नाम कमाया.
  • 1972 : अमेरिका की ओर से चंद्रमा पर भेजा गया मानवयुक्त अंतरिक्ष यान अपोलो 17 धरती पर लौटा और इसी के साथ चंद्रमा के अन्वेषण का अमेरिकी अभियान समाप्त हो गया.
  • 1995 : बोस्निया, सर्बिया और क्रोएशिया ने पेरिस में डेटन समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे तीन वर्ष से उनके बीच चल रहे संघर्ष का अंत हो गया.
  • 2012 : अमेरिका में कनेक्टिकट के न्यूटाउन में गोलीबारी में प्राइमरी स्कूल के 20 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में 20 वर्ष का हमलावर एडम लांजा भी शामिल था.

ये भी पढ़ें

West Bengal: विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर हमला, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का दावा- TMC का है हाथ