भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन साथ ही कोरोनावायरस ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत ने अब तक 10 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वही भारत में करुणा से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 64.44 फ़ीसदी हो गई है. वही दस राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट, नेशनल रिकवरी रेट से कहीं ज्यादा है.


वह 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जहां कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर सबसे अच्छी है वो है दिल्ली, लद्दाख, हरियाणा, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा. इन राज्यों में रिकवरी रेट, देश के रिकवरी रेट 64.44% से कहीं ज्यादा है. सबसे ज्यादा रिकवरी रेट राजधानी दिल्ली का है, जहां संक्रमण से ठीक होने की दर 88.99% है.


इन राज्यों का रिकवरी रेट यानी कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर है:


दिल्ली 88.99%


लद्दाख 80.18%


हरियाणा 78.56%


असम 76.68%


तेलंगाना 74.27%


तमिलनाडु 73.85%


गुजरात 73.06%


राजस्थान 70.76%


मध्य प्रदेश 69.47%


गोवा 68.94%


खास बात है की कुछ दिनों पहले तक दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में काफी तेज़ी से मामले बढ़ रहे थे. लेकिन अब हालात वहां बेहतर है जिसका सबूत है ये रिकवरी रेट.


भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक दस लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है. अब तक कुल 10,20,582 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं ठीक होनेवाले लोगो की संख्या एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनसे 1.9 गुना से ज्यादा है.


भारत में कुल 15,83,792 कोरोना संक्रमित मरीज है जिसमें से 5,28,242 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 34,968 मरीजों की इस संक्रमण की वज़ह से जान जा चुकी है.