Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में 22 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने ये जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार तड़के सादात नगर इलाके में हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके ऐसा करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. 


महिला ने खुद दी जानकारी
पुलिस निरीक्षक प्रशांत पोतदार ने कहा कि महिला ने अपनी छह साल की बेटी और चार साल के बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बच्चे सोमवार सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आए, जिसके बाद महिला ने खुद कुछ रिश्तेदारों को फोन किया, जो बेसुध बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पोतदार ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की मौत गला घोंटने से हुई है.


उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर महिला के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दे पा रही है कि किस वजह से महिला ने अपने दोनों ही मासूम बच्चों की हत्या कर दी. 


औरंगाबाद पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जाएगा. परिजनों की तरफ से भी पुलिस को इस संबंध में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. 


ये भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फेक व्हॉट्सऐप अकाउंट बनाकर अधिकारियों को कर रहा था मैसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार