आरा: बिहार के आरा में साल के अंतिम दिन भी अपराधियों का तांडव देखने को मिला. जहां बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं उदवंतनगर में भी जमीनी विवाद को लेकर एक 12 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नरगदा गांव निवासी मुकेश सिंह अपने गांव स्थित मुर्गी फार्म हाउस पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मुकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मुकेश के परिवार को दी गई. परिवार वालों का कहना है कि मुकेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अमरिश राहुल ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा, मुर्गी फार्म मालिक की हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

वहीं इससे पहले शहर में गोली मारकर हत्या की एक और घटना सामने आई, जहां उदवंतनगर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. इस विवाद में एक 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक ही दिन में हुई गोलीबारी की घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें

अभिनेता रवि किशन के 92 वर्षीय पिता का लम्बी बीमारी के बाद बनारस में निधन

कालीन फैक्ट्री में बच्चों से कराया जा रहा था जबरन काम, कैलाश सत्यार्थी के NGO ने कराया मुक्त