अमृतसर: पंजाब में पति के अवैध संबंध से परेशान होकर एक महिला ने ऐसा कदम उठा लिया है जो काफी दर्दनाक है. बताया जा रहा है कि महिला ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी उसे खा लिया. पुलिस ने इस मामले में पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पूरा मामला गुरदासपुर जिले का बताया गया है. 


खुद जहर खाने से पहले महिला ने दो बच्चों को जहर खिलाया


बताया जा रहा है कि खुद जहर खाने से पहले महिला ने दो बच्चों को जहर खिलाया था. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन फिर उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया. जहां गुरु नानक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तीन साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस अब मामले की जांच में लगी हुई है. 


लड़की के भाई के अनुसार महिला के पति का गांव की ही किसी अन्य महिला से संबंध हो गया था. इसे लेकर उनमें झगड़ा भी होता रहता था. यही कारण था कि महिला ने विरोध जताने और आजिज आकर जहर खाने का फैसला किया. इससे पहले उसने दो बच्चों को भी जहर दे दिया. 


इस मामले में दोनों पक्षों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है


पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले को गहनता से देखा जा रहा है. बहरहाल यह भी जांच होगी कि जो जहर दिया गया था वह कब और कहां से खरीदा गया. चिकित्सक इस कोशिश में लगे हैं कि बाकी जिंदगियों को बचा लिया जाए. 


इधर जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है उसका दिल दहल जा रहा है. क्योंकि, इस घरेलू झगड़े में तीन साल के बच्चे ने अपनी जान गंवा दी है. 


यह भी पढ़ें: 


राजस्थान की राजधानी में दिनदहाड़े हुई लूट, पूरी वारदात हुई सीसीटीवी में कैद


टीवी सीरियल देखकर रच डाली लूट की साजिश, सात साल की बच्ची की दिलेरी पड़ी भारी