हैदराबाद : कई बार जमीन या संपत्ति की लड़ाईयां परिजनों और बच्चों के बीच दीवारें खड़ी कर देती हैं. कभी यह अदालत की दहलीज तक पहुंच जाती है तो कभी सलाखों के पीछे पहुंचा देती हैं. कई बार तो हदें पार करते हुए यह लड़ाई जानलेवा साबित हो जाती है. लेकिन, जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अगर किसी के लिए यह जानलेवा बन जाए तो स्थिति चिंताजनक है.

झगड़े से परेशान होकर एक बुजुर्ग दंपति ने अपनी जान दे दी है

ऐसा एक मामला तेलंगाना में सामने आया है. यहां संपत्ति को लेकर हुए पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर एक बुजुर्ग दंपति ने अपनी जान दे दी है. दोनों ने काफी लंबा सयम रिश्ते में बिताया लेकिन, शायद उनके सब्र का बांध टूट गया और फिर उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया.

यह भी पढ़ें : हैवानियत की हद पार : यूपी में पत्नी की हत्या कर शव आंगन में गाड़ दिया, फरार

समस्याओं और पारिवारिक कलह के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली

पुलिस का कहना है कि वित्तीय समस्याओं और पारिवारिक कलह के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि राज्य के मंचिर्याल जिले में बुजुर्ग दंपति धर्मराजू (उम्र 80 वर्ष) और पोचम्मा (उम्र 70 वर्ष) ने रविवार रात कीटनाशक पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली.

बच्चों के बीच जमीन को लेकर हो रही लड़ाई के कारण तनाव में थे

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपति अपने बच्चों के बीच जमीन को लेकर हो रही लड़ाई के कारण तनाव में थे. इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि बच्चों ने लालच में अपने मां-बाप की कोई चिंता नहीं की और फिर यह परिणाम सामने आया है.

यह भी पढ़ें : यूपी : चुनावी शोर के बीच अपराधियों का आतंक, गोली चलाकर लूटे 50 लाख के गहने