जींद: जींद के गांव पौली में घुड़चढी के दौरान गाना बजाने को लेकर हुए झगड़े में जुलाना थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 27 लोगों के खिलाफ हमला करने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जुलाना थाना प्रभारी रोहतास सिंह ने बताया कि गांव ब्राक्कणवास निवासी कमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव पौली गया हुआ था. इसी दौरान घुड़चढी के आगे बज रहे डीजे में जाति विशेष का गाना बजाया गया. गाना बंद करवाए जाने तथा विरोध किए जाने पर गांव के दबंग उनसे उलझ गए और हमला कर दिया, जिसमें खुद कमल तथा सुनील घायल हो गए.
पुलिस ने कमल की शिकायत पर गांव पौली निवासी सुनील उर्फ काला, कुलबीर, सतीश, बबलू मास्टर को नामजद कर 12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
उधर, दूसरे पक्ष के सुनील की शिकायत पर गांव पोली निवासी रमेश, जयभगवान, मुकेश, सुमीत, दल सिंह, मोहित, संजय, कमल, गगन, सतपाल के खिलाफ रास्ता रोककर हमला करने का मामला दर्ज किया है.