मुजफ्फरनगर: शामली जिले में एक किसान की हत्या के आरोप में उसके बेटे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एके झा ने बताया कि 18 अक्तूबर को संपत्ति विवाद में हुई 55 वर्षीय इस्लाम की हत्या के मामले में उसके बेटे फाजिल सहित पांच लोगों पर आरोप है. उन्होंने कहा, ‘‘फाजिल ने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता की हत्या के लिए एक अन्य आरोपी को एक लाख रपये दिए थे. उसे और उसके साथी सदाकत को गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं .