नोटबंदी: तेलंगाना में 82 लाख रुपए जब्त, जिनमें 71 लाख के नए नोट शामिल
एजेंसी | 11 Dec 2016 08:32 AM (IST)
हैदराबाद: तेलंगाना में कोथूर के पास पुलिस ने करीब 82 लाख रूपये के नोट जब्त किए हैं जिसमें 71 लाख रूपये 2,000 के नए नोटों में हैं. पुलिस ने बताया कि कल कोथूर में वाहनों की जांच के दौरान नए 2,000 रूपये के नोटों में 71 लाख रूपये और 100 रूपये के नोटों में 11 लाख रूपयों को जब्त किया गया. पुलिस ने मामले में कमीशन लेकर पैसों की अदला-बदली में कथित रूप से शामिल दो लोगों को भी पकड़ा है.