बेंगलुरु: एक हैरान कर देने वाली वारदात बेंगलुरु में सामने आई है. पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जिस पर अपने प्रेमी के चेहरे पर केमिकल उड़ेलने और ब्लेड से हमले करने के आरोप है. बेंगलुरु की लेडिया ने अपने प्रेमी को बुरी तरह जख्मी कर दिया है और वो अस्पताल में भर्ती है.
हरियाणा में 1000 करोड़ के हवाला रैकेट का भांडाफोड़, बैंकों की 'मिलीभगत' से हुई कालाबाजारी
मेडिकल स्टाफ के तौर पर काम करने वाली लेडिया ब्रेकअप से दुखी
एक अस्पताल में ही नॉन मेडिकल स्टाफ के तौर पर काम करने वाली लेडिया ब्रेकअप से तमतमाई हुई थी. अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर वो प्रेमी जयकुमार से बदला लेने निकली और फिर ना सिर्फ उसके चेहरे पर खतरनाक केमिकल उड़ेला बल्कि ब्लेड से कई वार भी किये.
जहानाबाद : छात्रा से दुष्कर्म के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने 'पलटा' केस
पुलिस की गिरफ्त में ना आई होती अगर लोगों ने उसे ना पकड़ा होता
लेडिया पुलिस की गिरफ्त में ना आई होती अगर लोगों ने उसे ना पकड़ा होता. लेडिया इस बात से नाराज थी कि जयकुमार ने उसकी 9 साल पुरानी मोहब्बत को शादी का नाम लेते ही ठुकरा दिया. गुस्से में आकर वो एक बड़ा गुनाह कर बैठी.
NSG परिसर में मासूम से दुष्कर्म, पार्क में खेलती बच्ची को बनाया हवस का शिकार