नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में बड़ा हवाला रैकेट पकड़ा गया है. बैंकों के जरिये इस रैकेट ने एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कालेधन को सफेद किया गया है. हवाला का ये गोरखधंधा हरियाणा के चरखी दादरी से चल रहा था. बैंकों में बेनामी खातों के जरिये ये चल रहा था.

बिहार : रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश का भांडाफोड़, विदेशी एजेंसियों से भी है लिंक

18 आरोपियों पर शिकंजा कस गया है

आयकर विभाग की जांच में इसका भंडाफोड़ हुआ. इस जांच से हवाला के एक एंट्री ऑपरेटर समेत कालेधन को सफेद करने वाले 18 आरोपियों पर शिकंजा कस गया है. कुछ बैंकों के अफसर भी जांच के घेरे में हैं. नोटबंदी के बाद से अब तक का यह सबसे सनसनीखेज मामला साबित हो सकता है.

जहानाबाद : छात्रा से दुष्कर्म के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने 'पलटा' केस

रकम के भी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है

अभी इस मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. इसके साथ ही घोटाले की रकम के भी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है. आयकर विभाग ने बताया कि कई बेनामी बैंक अकाउंट खोले गए हैं. नोटबंदी के बाद पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में इससे पहले 280 करोड़ के कालेधन का पता चला था. सलाखों के पीछे सेल्फी पड़ी भारी, जेल में बंद शहाबुद्दीन पर हुई ताजा FIR टैक्स चोरों ने अलग-अलग ढंग से पैसे छिपाने की कोशिश की आयकर विभाग का कहना है कि टैक्स चोरों ने अलग-अलग ढंग से पैसे छिपाने की कोशिश की थी. यहां तक कि कई लोगों ने 10 हजार से 40 हजार रुपए तक अपने कर्मचारियों के खातों में जमा कर दिए थे. मामले की जांच में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को भी शामिल किया जाएगा. NSG परिसर में मासूम से दुष्कर्म, पार्क में खेलती बच्ची को बनाया हवस का शिकार