पटना : बिहार के किशनगंज में सोशल साइट पर पाकिस्तान के समर्थन में 'नारा' लिखना एक नाबालिग को महंगा पड़ा. पुलिस ने उस 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार, किशनगंज के रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग ने बुधवार की देर रात अपने फेसबुक वॉल पर पाकिस्तान के समर्थन में नारा लिखते हुए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा पोस्ट किया था.


यह भी पढ़ें : दाढ़ी नहीं बनाई तो पत्नी ने डाल दिया खौलता पानी, पति अस्पताल में भर्ती


इस पोस्ट को लेकर गुरुवार को शहर में आक्रोश व्याप्त हो गया


इस पोस्ट को लेकर गुरुवार को शहर में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोग नारा लिखने वाले की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि मामले की सत्यता जांचने के बाद आरोपी नाबालिग को गुरुवार की रात पकड़ा गया.


यह भी पढ़ें : देश की 10 'मौतें' जिन पर अभी भी बरकरार है 'रहस्य'    


मित्रों से भी पूछताछ के साथ उसके कंप्यूटर की भी जांच की गई


इस मामले को लेकर आरोपी के फेसबुक से जुड़े कई मित्रों से भी पूछताछ के साथ उसके कंप्यूटर की भी जांच की गई है. पुलिस इस नाबालिग से लोगों के संपर्क की भी जांच में जुटी है. यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं उसका ऑनलाइन ब्रेनवॉश तो नहीं किया जा रहा था.