बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लुटेरों ने एक पेट्रोप पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पंप मालिक अंतिम सांस तक लुटेरों से जूझते रहे. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन मुख्य आरोपी अबतक फरार है.

बिहार के बेगूसराय जिले के हरदिया इलाके में शुक्रवार की रात दो बाइक पर सवार होकर पांच लुटेरे पहुंचे. लुटेरों ने पहले पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के साथ लूटपाट की. पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूटपाट करने के बाद एक लुटेरा पेट्रोल पंप के मालिक लक्ष्मी नारायण सिंह के कमरे में दाखिल हुआ.

लक्ष्मी नारायण सिंह ने गोली लगने के बावजूद उसका मुकाबला किया लेकिन आखिर में लुटेरा कैश लूटने में सफल रहा. पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लूट और मर्डर का मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

सूर्य शिवम पेट्रोल पंप पर हुए इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं, क्योंकि  बेगूसराय के इसी इलाके में दो दिन पहले एक और पेट्रोल पंप पर इसी अंदाज में लूट और हत्या हुई है.