अहमदाबाद : गुजरात के राजकोट में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. बेखौफ बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है कि पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं. यहां एक स्पा में कुछ लोग घुस आए और फिर चाकू की नोंक पर यहां के एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया. परिजनों के अनुसार उन्होंने रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह भी पढ़ें : बिहार : कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय पर छेड़खानी का आरोप, FIR दर्ज एक स्पा के कर्मचारी के अपहरण का पूरा सीसीटीवी सामने आया है राजकोट के छोटे मौवा सर्कल के पास स्थित एक स्पा के कर्मचारी के अपहरण का पूरा सीसीटीवी सामने आया है. मंगलवार शाम अचानक 4 लोगों ने स्पा में घुसकर वहां के कर्मचारी को मारपीट की. यही नहीं उसके बाद कर्मचारी का अपहरण कर लिया. कर्मचारी के परिजनों और मालिक ने दावा किया है कि बदमाशों ने पांच लाख रुपए की रंगदारी(हफ्ता वसूली) मांगी थी. यह भी पढ़ें : इंटरनेट पर अश्लील कंटेट पर SC सख्त, कहा- हम रोक चाहते हैं, न कि उपचार फूटेज आने के बाद पुलिस के डर से कर्मचारी को मुक्त कर दिया इस बीच कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फूटेज आने के बाद पुलिस के डर से कर्मचारी को मुक्त कर दिया गया है. कर्मचारी को इस दौरान काफी चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन, इस घटना के बाद लोगों में काफी दहशत है. यह भी पढ़ें : झंकझोर देगी ये तस्वीर, बेटी के शव को मोपेड पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता