पटना : बिहार के एक पूर्व मंत्री की बेटी के साथ छेड़खानी और यौन शोषण के प्रयास के मामले में अब प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय का नाम भी जुड़ गया है. इस मामले को लेकर ब्रजेश पांडेय के खिलाफ पटना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पांडेय ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है
इस बीच, पांडेय ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पुलिस महानिरीक्षक (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में एक लड़की ने पटना के बड़े व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी पर शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें : इंटरनेट पर अश्लील कंटेट पर SC सख्त, कहा- हम रोक चाहते हैं, न कि उपचार
यह भी पढ़ें : एमपी: बेटे का मोबाइल खोने पर 5 दोस्तों के हाथ गर्म तेल में डलवाए, पिता गिरफ्तार
आरोप लगाते हुए एससी/एसटी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई
आरोप लगाते हुए एससी/एसटी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें प्रियदर्शी सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इस मामले में पर्यवेक्षण रिपोर्ट के तहत ब्रजेश पांडेय का नाम भी सामने आया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लागतार छोपमारी की जा रही है
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लागतार छोपमारी की जा रही है. इधर, ब्रजेश पांडेय ने इसे एक साजिश बताते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है, "मुझे एक साजिश के तहत किसी के इशारे पर एक लड़की द्वारा फंसाया जा रहा है."
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद फर्जी एनकाउंटर: सज़ा का एलान आज, 4 युवकों की हत्या के दोषी ठहराए गए हैं पुलिसवाले
यह भी पढ़ें : झंकझोर देगी ये तस्वीर, बेटी के शव को मोपेड पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता
मामले में प्रारंभ में दर्ज प्राथमिकी में भी मेरा नाम नहीं था : पांडेय
ब्रजेश पांडेय ने कहा, "इस मामले में प्रारंभ में दर्ज प्राथमिकी में भी मेरा नाम नहीं था परंतु बाद में मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं." उन्होंने कहा कि उनके कारण पार्टी की छवि पर दाग न आए, इसलिए वह उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.