नई दिल्लीः दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक शोरुम में घुसकर फाइनेंसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फाइनेंसर के पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पांच से छह लोग मिलकर जमकर उसकी पिटाई कर रहे हैं और कई लोग वहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर की शाम बाइक के शोरूम में ICICI बैंक के फाइनेंसर के पास गाड़ी मालिक जितेंद्र कागजात मांगने पहुंचा. जितेंद्र ने यहां से बाइक फाइनेंस करवाया था.


कागजात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद फाइनेंसर अरूण गरी ने कहा कि आरसी उनके पास नहीं होता है, वह शोरुम के मालिक से ले लें. अरूण की बात सुनकर जितेंद्र भड़क गया और धमकी देकर वहां से चला गया.


थोड़ी देर बाद वह करीब 10-12 लोगों के साथ शोरूम में आ धमका और फाइनेंसर अरूण के साथ मारपीट करने लगा. सीसीटीवी में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि कई लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए.





पिटाई के कारण अरूण को कई जगह चोटें आई है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अभी तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.


बीच के नजदीक ब्रिटिश महिला से बलात्कार, संदिग्ध गिरफ्तार