नई दिल्ली: कारों से बैट्री चुराने में 30 सेकेंड का समय लेने वाले तीन चोरों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दक्षिण दिल्ली से अबतक ये लोग कारों से 5000 बैट्रियों की चोरी कर चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान शहजाद, गुल मोहम्मद और जुबैर के रूप में की गयी है. जुबैर लोनी इलाके का जबकि दोनों अन्य आईपी एक्सेटेंशन के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक रात में 90 कारों से उनकी बैट्रियां चुरायी थी.

पुलिस को शिकायत मिली थी कि आए दिन पार्किंग से कार की बैट्रियां चोरी हो जा रही है. जिसके बाद पुलिस इस मामले पर कड़ी नजर रखने लगी. धीरे धीरे पुलिस को इसके सरगना के बारे में सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

शादी से लौट रहे दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, मोबाइल चोरी का है आरोप