नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक किशोरी ने प्रेमी की धमकी से डर कर आत्महत्या कर ली है. कथित प्रेमी ने धमकी दी थी कि वह उसका वीडियो वायरल कर देगा. अब पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं.
प्रेमी वेद प्रकाश को इस कदम के लिए दोषी बताया है
ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली लड़की ने आत्महत्या की है. उसने अपने सुसाइड नोट में प्रेमी वेद प्रकाश को इस कदम के लिए दोषी बताया है. जांच में पता चला है कि तीन साल से उनका संबंध चल रहा था. लेकिन, उनका परिवार इसके लिए राजी नहीं था. ऐसे में प्रकाश लगातार लड़की पर भागने का दबाव बना रहा था.
आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था
इसके साथ ही 8 अप्रैल को लड़की के परिवार वालों की ओर से आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई थी. ऐसे में यह जांच का विषय है कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया.