नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सूर्य विनायक इंडस्ट्रीज लि. के चार निदेशकों को 10 दिन के लिये सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. इन चारों पर कुछ बैंकों समूह के साथ 2240 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप है. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर गिरफ्तार संजय जैन, राजीव जैन, रोहित चौधरी और संजीव अग्रवाल को सीबीआई की हिरासत में 22 अप्रैल तक रखने की अनुमति दी है.

सीबीआई ने कथित तौर पर 100 शैल कंपनियों के जरिये बैंक कोष की हेराफेरी को लेकर चारों आरोपियों को आज ही गिरफ्तार किया था. सीबीआई सूत्रों के अनुसार कंपनी और शैल कंपनियों का कोई सही व्यापारिक लेन-देन नहीं था.

पीएनबी ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने 2,240 करोड़ रुपये की हेराफेरी की जिससे समूह को नुकसान हुआ. बैंक के अनुसार इस मामले में 300 करोड़ रुपये से अधिक कार्यशील पूंजी को भी कथित तौर पर विदेशों में स्थित 6 कंपनियों को भेज दिया गया था.