नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया अपने-अपने अंदाज में वैलेंटाइन डे मान रही है लेकिन मध्यप्रदेश में में 'प्यार के दुश्मन' पुलिस के सामने लोगों की पिटाई कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के कटनी में बजरंग दल के लोगों ने जमकर बवाल काटा. संस्कृति और सभ्यता सिखाने के नाम पर शादी शुदा लोगों से लेकर कपल्स से पुलिस के सामने सरेआम मारपीट की गई और पुलिस बजरंगियों के सामने मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. ऐसे में लोग अब परिवार के साथ भी पिकनिक मनाने में कतराने लगे है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में भी मचाया उत्पात प्यार के दुश्मनों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी उत्पात मचाया. शहर के जुब्बा सहनी पार्क में बैठे लोगों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम गुंडागर्दी की. वैलेंटाइन डे के विरोध में बजरंगियों ने पार्क में बैठे लोगों और प्रेमी जोड़ों की जमकर पिटाई की. शादीशुदा महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से भी बजरंग दल के लोग उलझ पड़े. रेपोर्टेरों के कैमरा छीन लिए गए और मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की गई. लोगों के बार-बार बुलाने के बाद भी मौके पर पुलिस झांकने तक नहीं आई.

मोहब्बत की नगरी आगरा में भी बवाल मोहब्बत की नगरी आगरा में भी हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मना रहे लोगों के साथ गुंडागर्दी की. लोगों के साथ मारपीट औऱ छेड़खानी तक की गई. आपको बता दें कि हर साल वैलेंटाइन डे के दिन ऐसी खबरें आतीं. वैलेंटटाइन टाइनडे से पहले प्रशासन तरह-तरह के दावे भी करता है.