इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें अपनी शादी के दिन ही अपने पति पर गोली चलवाने की साजिश रचने के संदेह में एक दुल्हन को गिरफ्तार किया गया है.

हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोमवार दी. डेली पाकिस्तान के मुताबिक, गुलशन रावि इलाके के निवासी इरफान (25) शफीकाबाद के पास से अपने शादी स्थल से घर लौट रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने लाहौर के भीड़ भरे इलाके में उनकी कार पर गोलीबारी की. इसमें दूल्हा (इरफान) गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढें: पाकिस्तान में वेलेंटाइन डे मनाने पर रोक

पुलिस ने किया दुल्हन को गिरफ्तार 

आसपास पुलिस नहीं होने की वजह से हथियारबंद हमलावर आसानी से भाग गए. इस घटना के बाद दूल्हे के पिता ने दुल्हन और उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दाखिल की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.