नई दिल्ली: एबीपी न्यूज के क्राइम शो ‘सनसनी’ ने कामयाबी की एक और बुलंदी को छू लिया है. पिछले 13 साल से आपको हर गुनाह और गुनहगारों से खबरदार कर रहे सनसनी के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी को मिला है- ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ सम्मान.


श्रीवर्धन त्रिवेदी को यह सम्मान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के वर्ल्ड स्टेज पर दिया गया. रविवार को दिल्ली में हुए इस सम्मान समारोह में आठ देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


आपका पसंदीदा क्राइम शो सनसनी पिछले 13 सालों से कामयाबी की नई इबारत लिखता आ रहा है. खास बात ये है कि 13 बरस के इस सफर में दिन, महीने, साल बदलते रहे, अगर कुछ नहीं बदला, तो वो हैं श्रीवर्धन त्रिवेदी. न्यूज चैनल्स के इतिहास में श्रीवर्धन त्रिवेदी अकेले ऐसे एंकर हैं, जो लगातार 13 साल से अपने शो सनसनी की एंकरिंग कर रहे हैं.


इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मंच पर भी श्रीवर्धन त्रिवेदी की इस उपलब्धि को विशेष रूप से सराहा गया. एबीपी न्यूज पर क्राइम रिपोर्टिंग और प्रेजेंटेशन के जरिए आपका पसंदीदा शो सनसनी तमाम न्यूज चैनल्स के बीच सबसे अलग मुकाम हासिल कर चुका है.