लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के चलते सरकारी खजाने को लगे जख्म पर मरहम लगाने की तैयारी की है. इसके तहत सरकार न केवल पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, बल्कि शराब की बोतल भी महंगी कर दी गई है. सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.


बुधवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में दस अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के साथ ही शराब का मूल्य बढ़ाने पर फैसला हुआ है. नए रेट लागू होने के बाद 71.91 रुपए प्रति लीटर में बिकने वाला पेट्रोल 73.91 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. वहीं डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. नई कीमतें बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है.


उधर उत्तर प्रदेश में जहां शराब की दुकानें खोलने को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा था, वहीं सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए शराब को महंगा कर दिया है. सरकार के इस फैसले से करीब 2070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवन्यू होने की उम्मीद है.


उत्तर प्रदेश कैबिटनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शराब पर कुछ अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा. फैसले के हिसाब से विदेशी शराब (प्रीमियम) 180 एमएल तक 100 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 200 रुपये और 500 एमएल से अधिक 400 रुपये महंगी करने का फैसला लिया गया है. वहीं विदेशी शराब (रेग्युलर) 180 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक 50 रुपये महंगी हो जाएगी.


इसी तरह विदेशी शराब (इकॉनमी) अब 180 एमएल तक 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये व 500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी हो जाएगी. वहीं देसी शराब की हर बोतल पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है. शराब में मूल्यवृद्धि से 2350 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है.


सुरेश खन्ना ने यह तर्क भी दिया कि लॉकडाउन के चलते यूपी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनने लगी. लॉकडाउन के दौरान 80 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई. ऐसे में अवैध शराब पीने और उसे जान जाने का खतरा बना हुआ था, जिसके चलते सरकार ने यह फैसला किया कि शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की जाए. आपको बता दें कि इस दौरान अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों पर, या लॉकडाउन में शराब पीने वालों पर 3526 एफआईआर हुईं और 3627 लोग गिरफ्तार किए गए.


यहां पढ़ें


इटली के वैज्ञानिकों ने किया वैक्सीन बनाने का दावा, मानव शरीर में ही कोरोना वायरस को करेगा बेअसर