उन्नाव, एबीपी गंगा। उन्नाव जिला अस्पताल मरीजों को मौत बांट रहा है। यहां आने वाले मरीजों के साथ मेडिकल कर्मी अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उन्नाव जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर का है जहां एक महिला मरीज स्ट्रेचर के इंतजार में करीब आधे घंटे तक अपनी गाड़ी में तड़पती रही।


परिजनों द्वारा इमरजेंसी वार्ड में कई बार सूचना देने के बाद भी स्ट्रेचर नहीं मिला। मदद नहीं मिलने पर परिजन महिला को गोद मे उठाकर ले गए और वार्ड में भर्ती करवाया। मामले की जानकारी कर रहे मीडिया कर्मियों से भी मेडिकल कर्मी ने बदसलूकी की और कैमरा तक छीन लिया।


उन्नाव जिला अस्पताल का स्टाफ मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुधवार को एक महिला दर्द से कराह रही थी। सूचना देने के बाद भी किसी मेडिकल कर्मी ने महिला को अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड तक लाना मुनासिब नहीं समझा। करीब आधे घंटे बाद परिजन खुद मरीज को गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड में ले गए।


इतना सब होने के बाद भी दर्द से कराह रही महिला मरीज को वार्ड ब्वाय और डॉक्टर ने अटेंड नहीं किया। मीडिया द्वारा परिजनों से मामले की जानकारी करने पर वार्ड ब्वाय ने अभद्रता की और कैमरा तक छीन लिया। जिसके बाद मामले से सीएमएस को अवगत करवाया गया।



इसके बाद अस्पताल से एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई जहां एक महिला मरीज बिना स्ट्रेचर के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाती दिखी। महिला मरीज द्वारा हाथ मे ड्रिप पकड़ कर जाने की तस्वीर इस अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही खुद बयां कर रही है।