नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद मिलाजुला रहा है. स्टॉक मार्केट की शुरुआत हरे निशान में हुई पर पहले मिनट में ही बाजार लाल निशान में फिसल गया था. इसके बाद दिन के कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछल गया था. हालांकि दिन के कारोबार का अंत होते-होते बाजार की तेजी कुछ कम हुई और इसके बाद सेंसेक्स 230 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ.

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 232.24 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 31,685.75 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 65.30 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9270.90 पर जाकर बंद हुआ है.

निफ्टी का आज कारोबार कैसा रहा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी को देखें तो आज इसके 50 में से 37 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 5.48 फीसदी, एमएंडएम 5.39 फीसदी, गेल 3.95 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.85 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 3.61 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो भारती इंफ्राटेल 5.51 फीसदी, आईटीसी 5.15 फीसदी, कोल इंडिया 2.90 फीसदी और आईओसी 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं एचयूएल का शेयर 1.94 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाया.

आज के कारोबार की प्रमुख बातें दो दिन की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बैंकिंग, ऑटो और रियलटी शेयरों में खरीदारी के सात कारोबार बंद हुआ. बैंक निफ्टी में भी 423 अंकों की उछाल के साथ 19695 पर बंद मिला है. निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें

कारोबारियों को राहतः सरकार ने GST रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई