पटना: बिहार पुलिस ने अपने कर्मचारियों के घर में छापेमारी करवाई है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में आराम से शराब मिल रही है और इसकी जानकारी सबको है. इसमें पुलिस वालों की मिली भगत की खबरें भी आती रहती हैं. पटना में जब बाढ़ आई थी तब पटना के पुलिस लाइन इलाके में खाली शराब की बोतल मिली थी. बिहार के डीजीपी ने बिहार के सभी जिलों के पुलिस लाइन इलाकों में छापेमारी करने का आदेश दिया.


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि "कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पुलिस वाले शराब पीते हैं. पटना में पुलिस लाइन के बाहर खाली शराब की बोतलें मिली थी. हमने पूरे बिहार के पुलिस लाइन में सभी जिलों के एसपी को छापेमारी करने का आदेश दिया. छापेमारी में अपवाद को छोड़कर कहीं शराब मिलने की घटना नहीं आई. इससे साबित हुआ कि पुलिस वाले शराब नहीं पीते हैं. पर अगर कहीं से कोई शिकायत मिलेगी तो चाहे वो आईएएस हो या आईपीएस , चपरासी हो या डीएम एसपी किसी को बक्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई होगी.''


पटना में बीती रात बिहार के सभी पुलिस लाइन में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छापेमारी की गई. पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा बीती रात अचानक पटना पुलिस लाइन आ पहुंचे.पुलिस लाइन के सभी मुख्य द्वार को बंद कर चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई. देर रात हुई इस छापेमारी से पटना के पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया.के.


स्निफर डॉग की ली मदद


पटना पुलिस लाइन में छापेमारी के दौरान स्निफर डॉग का सहारा लिया गया. ताकि हरेक जगह की तलाशी बारीकी से की जा सके और शराब छापेमारी के इस अभियान के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो. इस दौरान पुलिस लाइन में मौजूद बैरक से लेकर सभी रसोइया स्थल तक छापेमारी की गई.


पुलिस मुख्यालय का निर्देश


दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी और इसे लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रसाशन तक अलर्ट है. बिहार में शराबबंदी को सफल बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है.जिसके लिए प्रशासन कसर नहीं छोड़ना चाहती है.पुलिस मुख्यालय के निर्देश जारी किए जाने के बाद जिले के सभी एसपी हरकत में आ गए. इसी मामले में निर्देशित पटना एसएसपी पुलिस लाइन में शराब की तलाशी करने पहुंचे थे.


हाल के दिनों मे पुलिस लाइन में शराब मिलने की शिकायते कई जिलों से मिली थीं. इसके साथ पटना पुलिस लाइन में भी कई बार शराब की खाली बोतले बरामद की गई थी. जिसकी खबर मीडिया की सुर्खियां बनी थी. इस खबर के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गई.अभी कुछ दिनों पूर्व पटना पुलिस लाइन में अंग्रेजी शराब की 32 बोतलें मिली थीं. इसमे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन तैनात एक महिला सिपाही के बेटे चंदन समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


पुलिस लाइन से कई बार बरामद हुईं शराब की बोतलें


मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के थाने में भी रेड कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. पर शिकायतें कम नहीं हो रही. यही नहीं पटना पुलिस लाइन ने शराब की खाली बोतलें मिलने की खबर आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने दिखाया थी. दिखाया गया था कि किस तरह से खुद पुलिस वाले सरकार की नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. एबीपी की टीम ने रसोइया एवं पुलिस के जिप्सी से कई खाली बोतले का फुटेज कैमरे में कैद किया था. यह पहला मौका है की जब मुख्यालय के निर्देश पर बड़े पैमाने पर बिहार के सभी जिलों के पुलिस लाइन में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई हुई है.