Zara Hatke Zara Bachke Review: जब मैंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा था तो लगा था कि ये भी शादी के बाद होने वाली दिक्कतों पर बनी एक और फिल्म होगी. कुछ नया नहीं होगा..लेकिन मामला उल्टा निकला...फिल्म उससे अलग है..और काफी मजेदार है विकी कौशल ने शानदार काम किया. वो आपका दिल जीत लेते हैं और जबरदस्त तरीक से एंटरटेन करते हैं.


कहानी
इंसान घर बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करता. यहां विक्की और सारा घर बनाने के लिए तलाक ले लेते हैं. सरकारी योजना में इन्हें घर चाहिए और अगर इनका तलाक हो जाएगा तो सारा को घर मिल जाएगा. क्या तलाक होता है... क्या घर मिलता है... फिर उस घऱ का क्या होता है... कोई spoiler नहीं मिलेगा क्योंकि ये फिल्म आपको थिएटर में देखनी चाहिए.


एक्टिंग 
विक्की कौशल ने कपिल चावला नाम के मिडिल क्लास शादीशुदा आदमी का किरदार निभाया है औऱ क्या कमाल का काम किया है. जिस तरह से वो चाउमीन खाता है. होटल में खाना खाने के बाद सौंफ को मुट्ठी में भरकर ले जाता है. एक ही कोल्ड ड्रिंक को शेयर करके पीता है. विक्की ने इस कैरेक्टर को इतने शानदार तरीके से निभाया है कि आपको लगता ही नहीं कि ये विक्की हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. एक सिंपल से एक्सप्रेशन से भी वो हंसा देते हैं. कहानी इंदौर की है और वहां की बोली को विक्की ने बहुत जबरदस्त तरीक से पकड़ा है. इमोशनल सीन्स में भी वो खूब जमे हैं. इस रोल से विक्की ने कहीं ना कहीं अपनी रेंज को बढ़ा दिया है और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है.


सारा अली खान कहीं ना कहीं मिसफिट लगी हैं. वो मिडिल क्लास लड़की लगी ही नहीं और जहां वो पंजाबी बोलने की कोशिश करती हैं वहां मामला काफी खराब हो जाता है. हां सेकेंड हाफ में वो जमी हैं क्योंकि वहां वो ना साड़ी पहनती हैं और ना पंजाबी बोलती हैं. फिल्म को सपोर्टिंग कास्ट जबरदस्त है. सारा के पापा को रोल में राकेश बेदी ने शानदार काम किया है. एक सीन में वो विक्की के साथ गाड़ी में शराब पी रहे होते हैं और ये सीन कमाल का है. इनामुल हक ने सरकारी एजेंट के रोल में जबरदस्त काम किया है. शारिब हाशमी ने दरोगा नाम के सिक्योरिटी गार्ड का किरदार निभााय है और वो कमाल के लगे हैं और उनकी एक्टिंग बहुत शानदार है. सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद का काम भी काफी अच्छा है. 


कैसी है फिल्म
ये फिल्म फुल ऑन एंटरटेनर है. शुरू से ही ये मुद्दे पर आ जाती है और आपको बांधकर रखती है. फर्स्ट हाफ में आप खूब हंसते हैं, डायलॉग कमाल के हैं. सिंपल से लाइनों को जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है आपको हंसी आती है. सेकेंड हाफ में मामला थोड़ा इमोशनल होता है लेकिन फिर कहीं भी बोर नहीं करती और एंड तक आते आते एक मैसेज भी देती है कि फैमिली सबसे जरूरी है.


डायरेक्शन
लक्ष्मण उतेकर ने अपने नाम को एक बार फिर साबित किया है...102 not out, लुका छिपी औऱ मिमी जैसी फिल्में बनाने वाले लक्ष्मण ने यहां भी शानदार डायरेक्शन किया है. फिल्म को सिंपल तरीके से बनाया है. कोई बड़े बड़े सेट नहीं, कोई डिजाइनर कपड़े नहीं लेकिन तब भी कहानी को असरदार तरीके से कहा है.


म्यूजिक
सचिन जिगर का म्यूजिक शानदार है. फिल्म का गाना तेरे वास्त तो इन दिनों सबकी जुबान पर है. बाकी के गाने भी काफी अच्छे हैं और फिल्म के पेस पर सूट करते हैं.


कुल मिलाकर ये एक साफ सुथऱी फैमिली फिल्म है जो फैमिली की ही बात करती है और फैमिली के साथ ही देखी जानी चाहिए और जरूर देखी जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Nitish Bharadwaj Birthday: नीतीश ने रील लाइफ में गोपियों संग रचाया रास, रियल लाइफ में पत्नी से भी ले लिया था तलाक