Sunflower Season 2 Review: अपनी एक्टिंग से हमे हमेशा हंसाने वाले सुनील ग्रोवर फिर से आ गए हैं सनफ्लावर सीजन 2 के साथ. सोनू की को गई है वापसी. जबसे इसका ट्रेलर रिलीज किया गया तब से सब फैंस को इंतजार था इस सीजन के रिलीज होने का. जी5 के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है सनफ्लावर. इसका सीजन 1 भी हिट था जिसकी कहानी को काफी अलग तरह से पेश किया गया. अब बताते हैं सीजन 2 में क्या नया है और क्या इसके लिए काम किया है?


कहानी
सीजन 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां सीजन 1 खत्म हुआ था. मिस्टर कपूर का मर्डर हो गया था और सोनू फरार है. सीजन 2 में वही है कि सोनू सस्पेक्ट है जो अब मिल तो गया है लेकिन पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है उसके खिलाफ. वहीं सनफ्लावर सोसाइटी में एक लेडी रोज़ी की एंट्री हुई है जिसे प्ले किया है अदा शर्मा ने. अब रोज़ी का मर्डर से कोई लिंक है या नहीं, मिस्टर और मिसेज आहुजा कैसे फंसते हैं इसमें, सोनू और और रोज़ी के बीच में कुछ हो पाता है या नहीं, ये सब आपको शो देखने पर ही समझ आएगा.


कैसी है सीरीज 
डार्क ह्यूमर इस बार भी अच्छा है. कई सीन में आपको बहुत हंसी भी आएगी तो कई सीन में लगेगा की लॉजिक कहां है. इसलिए जब ये सीरीज देखने बैठें तो लॉजिक ना ढूंढे. सीजन 2 में 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 35-40 मिनट का है. शुरुआत के 5 एपिसोड में कहानी को बहुत खींचा गया है और कई सीन कुछ नया ऐड नहीं करते जैसे पुलिस वाले का मिसेज आहूजा के साथ का लव एंगल. वहीं दूसरे एपिसोड में एक सीन है पुलिस स्टेशन में जहां सोनू के साथ पंजाब में क्या क्या हुआ वो पुलिस वालों को बताता और एक्टिंग के साथ करके दिखाता है. उस सीन में सुनील ग्रोवर ने कमाल का काम किया जिसे देखकर आपको बहुत मजा आएगा लेकिन लॉजिक यहां भी नहीं था. कोई पुलिसवाला इस तरह से किसी सस्पेक्ट को एंटरटेन नहीं करेगा. शो में इंटरेस्ट छठे एपिसोड से ज्यादा बनने लगता है, तभी थोड़ा थ्रिल फील होता है लेकिन तब तक ऑडिएंस को रोक पाना मुश्किल है. सनफ्लावर की राइटिंग ही है उसका सबसे वीक प्वाइंट. नए करैक्टर लाए तो गए लेकिन ना उन्होंने कुछ खास और अलग एड किया और ना ही स्टोरी में ज्यादा थ्रिल दिया.


एक्टिंग
सुनील ग्रोवर की एक्टिंग ने पूरी सीरीज को अच्छे से संभाला. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को मेकर्स ने बखूबी एक्स्प्लोर किया है और वो कई सीन में दिखाई भी देता है, वहीं गिरीश कुलकर्णी का काम अच्छा है. उनके 1 लाइनर्स आपको हंसाते भी हैं. अदा शर्मा ने भी ठीक ठाक काम किया है, जबकि राधा भट की एक्टिंग इस बार भी अच्छी दिखी. रणवीर शोरे और गिरीश कुलकर्णी के साथ में सीन आपको पसंद आ सकते हैं, उनकी दोस्ती काफी अच्छे से दिखाई गई है. बात करें अदा शर्मा और सुनील ग्रोवर की तो उनकी केमिस्ट्री अच्छी है. दोनों के साथ में सीन एंटरटेनिंग लगते हैं.


डायरेक्शन और म्यूजिक
विकास बहल का डायरेक्शन ठीक है लेकिन राइटिंग वीक होने की वजह से सीरीज में कई सीन आपको डल लग सकते हैं. वहीं म्यूजिक और सेटअप इस बार भी अच्छा रखा गया है.


सीजन 3 का दिया हिंट
अच्छी बात ये है कि इस बार किलर को रिवील कर दिया गया है लेकिन तब भी बताया गया है की सीजन 3 आएगा. और सीजन 3 में सोनू के कैरेक्टर को लेकर नई मिस्ट्री खुलेगी.


जिन लोगों को सुनील ग्रोवर की एक्टिंग पसंद है उन्हें ये सीजन भी अच्छा लगेगा. देखें और बताए आप क्या सोचते हैं सनफ्लावर के सीजन 2 के बारे में.


ये भी पढ़ें: 'मैं और ऋषि कपूर साथ मिलकर करते थे लड़कियों पर डिस्कशन...' प्रेम चोपड़ा ने खोले राज